Advertisement
बैलगाड़ी ने बच्ची को कुचला, मौत
गिरिडीह : कोयला लदी बैलगाड़ी की चपेट में आने से गुरुवार को एक मासूम की मौत हो गयी है. मृत बच्ची महज डेढ़ वर्ष की है. घटना मुफस्सिल थाना इलाके के कुरूमडीहा गांव की है. इस संदर्भ में मृत बच्ची माही के पिता अजय विश्वकर्मा ने बताया की गुरुवार को उसकी बेटी घर के दरवाजे […]
गिरिडीह : कोयला लदी बैलगाड़ी की चपेट में आने से गुरुवार को एक मासूम की मौत हो गयी है. मृत बच्ची महज डेढ़ वर्ष की है. घटना मुफस्सिल थाना इलाके के कुरूमडीहा गांव की है.
इस संदर्भ में मृत बच्ची माही के पिता अजय विश्वकर्मा ने बताया की गुरुवार को उसकी बेटी घर के दरवाजे के पास खेल रही थी. इसी दौरान कोयला लदी बैलगाड़ी ने उसकी बेटी को कुचल दिया. बाद में गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल जाने के क्रम में माही ने दम तोड़ दिया.
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बैलगाड़ी के गाड़ीवान की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. लोगों ने बताया कि गाड़ीवान बैलगाड़ी को छोड़कर काफी दूर चल रहा था. बताया जाता है कि गाड़ीवान बिरनी का है. लोगों ने बैलगाड़ी को पकड़ लिया है. पुलिस का कहना है कि बैलगाड़ी के गाड़ीवान को भी गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement