भेलवाघाटी. देवरी प्रखंड अंतर्गत हरियाडीह गांव में एक वर्ष से बिजली नहीं है. यहां के लोग अंधेरे में जी रहे हैं. यहां के उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा टोला पहाड़पुर, हरियाडीह, टोला सुअरमारा व दुलाभिठा गांव में 16 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था. दो से तीन दिन के बाद ट्रांसफॉर्मर जल गया. इसके बाद इसकी मरम्मत नहीं हो सकी है. इस कारण गांव में अंधेरा छाया हुआ है. स्थानीय ग्रामीण जनार्दन हाजरा, सुधीर हांसदा, फ्रांसिस सोरेन, मुंशी बेसरा, विक्रम हाजरा, सुरेंद्र टुडू, वार्ड सदस्य बसारत अंसारी ने बताया कि देवरी पावर सब स्टेशन में पदस्थापित अधिकारियों को कई बार आवेदन देकर ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना दी जा चुकी है, परंतु अब तक कोई पहल नहीं हो सकी है. कहा कि अमजो फीडर का यह गांव वर्षों से बिजली से वंचित है. अगर संबंधित गांवों में जले पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदला नहीं गया तो यहां के लोग आंदोलन करने से भी नहीं हिचकेंगे. सलैयाटांड़ के पास 11 हजार का तार गिराइधर गरंग फीडर में बिजली गुल हो जाने के कारण उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है. स्थानीय ग्रामीण मुस्तकीम अंसारी, भरत हाजरा, इलाही अंसारी, सदानंद वर्णवाल, सुभाष कुमार, लखन साव, शंकर वर्णवाल, संजय वर्णवाल, सितो हाजरा, भोला हाजरा आदि ने बताया कि सलैयाटांड़ गांव के पास 11 हजार वोल्ट का तार गिर गया है. सूचना देने के बावजूद भी तार को अब तक जोड़ा नहीं गया है, जिस कारण इस फीडर से जुड़े गांवों में बिजली नहीं है. ग्रामीणों ने अविलंब संबंधित गांवों में बिजली बहाल करने की मांग की है. संवाददाता देवानंद कुमार
हरियाडीह में एक वर्ष से बिजली गुल–
भेलवाघाटी. देवरी प्रखंड अंतर्गत हरियाडीह गांव में एक वर्ष से बिजली नहीं है. यहां के लोग अंधेरे में जी रहे हैं. यहां के उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा टोला पहाड़पुर, हरियाडीह, टोला सुअरमारा व दुलाभिठा गांव में 16 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था. दो से तीन दिन के बाद ट्रांसफॉर्मर जल गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement