Advertisement
आज से करेंगे आमरण अनशन
गावां : प्रखंड मुख्यालय के नजदीक ही मॉडल स्कूल भवन निर्माण कराने की मांग को लेकर मुख्यालय विकास समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों का धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. ज्ञात हो कि मॉडल स्कूल भवन निर्माण की स्वीकृति मुख्यालय से छह किमी दूर माल्डा के सुदूरवर्ती इलाके में कर दिये जाने का […]
गावां : प्रखंड मुख्यालय के नजदीक ही मॉडल स्कूल भवन निर्माण कराने की मांग को लेकर मुख्यालय विकास समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों का धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा.
ज्ञात हो कि मॉडल स्कूल भवन निर्माण की स्वीकृति मुख्यालय से छह किमी दूर माल्डा के सुदूरवर्ती इलाके में कर दिये जाने का विरोध यहां के ग्रामीण पिछले तीन माह से कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि माल्डा में अगर स्कूल बन गया तो स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को काफी परेशानी होगी. ग्रामीणों ने बच्चों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किये, क्योंकि गावां प्रखंड उग्रवाद प्रभावित इलाकों में शुमार है.
धरना के दो दिन बीत जाने के बाद भी अब तक प्रशासन द्वारा कोई सुध नहीं लिये जाने से ग्रामीण काफी मर्माहत है. प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं किये जाने से ग्रामीणों ने गुरुवार से धरना कार्यक्रम को बेमियादी आमरण-अनशन में तब्दील करने का एलान किया है. निर्णय लिया गया है कि गुरुवार को पटना मुखिया राजेंद्र चौधरी, अविनाश कुमार सिंह, नरेश राणा, रंजीत राम व अमित वर्णवाल बेमियादी अनशन पर बैठेंगे.
आंदोलनकारी ने बताया कि मांगे नहीं माने जाने तक अनशन जारी रहेगा. मौके पर मुख्यालय विकास समिति के अध्यक्ष आयुष कुमार सिन्हा, मुखिया प्रतिनिधि कन्हाय राम, वहाब खान, भगवान दास वर्णवाल, मनोज सिन्हा, मनोज सिंह, मुन्ना सिंह, पवन चौधरी, सुरेश चौधरी, अमित कुमार, राजेश कुमार, पिंटू कुमार, मुबारक खान, चंदन सिंह, राजेश राम, अभिमन्यु यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement