17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनवार प्रखंड में 147 वार्ड बढ़े

परिसीमन की पहली सूची प्रकाशितपंचायतों की संख्या पूर्ववत, जिप सदस्य हुए पांचराजधनवार. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 की विभागीय तैयारी शुरू कर दी गयी है. धनवार प्रखंड में इसे लेकर न सिर्फ वार्डों का परिसीमन कर लिया गया, बल्कि प्रथम चरण की सूची भी प्रकाशित कर दी गयी. 12 तक आपत्ति दावा की मोहलत : मिली […]

परिसीमन की पहली सूची प्रकाशितपंचायतों की संख्या पूर्ववत, जिप सदस्य हुए पांचराजधनवार. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 की विभागीय तैयारी शुरू कर दी गयी है. धनवार प्रखंड में इसे लेकर न सिर्फ वार्डों का परिसीमन कर लिया गया, बल्कि प्रथम चरण की सूची भी प्रकाशित कर दी गयी. 12 तक आपत्ति दावा की मोहलत : मिली जानकारी के अनुसार 2011 की जनगणना के अनुसार धनवार प्रखंड की जनसंख्या 2,67,352 है. नियमानुसार 500 की जनसंख्या पर वार्ड परिसीमन, 5000 पर पंचायत व पंचायत समिति तथा 50,000 पर जिला परिषद का परिसीमन किया जाना है. वर्तमान जनसंख्या के मुताबिक परिसीमन के क्रम में प्रखंड क्षेत्र के वार्डों की संख्या 388 से बढ़कर 535 हो गयी है. जिसकी सूची प्रकाशित कर 12 जनवरी तक अनुमंडल कार्यालय खोरीमहुआ में दावा आपत्ति का समय दिया गया है. परिसीमन में पारदर्शिता : बीडीओ अनिल कुमार के हवाले से जीपीएस काशीनाथ सिन्हा ने बताया कि पंचायतों की संख्या पूर्ववत 99 ही रहेगी, लेकिन जनसंख्या के बढ़ते क्रम में उ. धनवार, द. धनवार, उ. डोरंडा, द. डोरंडा, बांधी, गरजासारन, केंदुआ, जरीसिंगा, पचरूखी, श्रीरामडीह, कैलाढाब, अरखांगो, गोरहंद व गादी पंचायत में दो-दो पंचायत समिति सदस्य का निर्वाचन होगा. इसके अनुसार यहां पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 53 और जिला परिषद सदस्यों की संख्या चार से बढ़कर इस बार पांच हो जायेगी. बताया गया कि वार्ड परिसीमन में पूरी पारदर्शिता बरती गयी है, बावजूद यदि कहीं किसी को काई शिकायत हो तो अनुमंडल कार्यालय खोरीमहुआ में 12 जनवरी तक आपत्ति दावा दर्ज कराया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें