24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद मिलादुन नबी पर जलसा-ए-पाक का आयोजन

चित्र : 18 – कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे देवरी. ईद मिलादुन नबी पर प्रखंड के सिरनाटांड़ मैदान में जलसा-ए-पाक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें अंजुमन कमेटी बजगुंदा, पतालडीह, सिरनाटांड़, बरजोडीह, नायकडीह आदि के बच्चों एवं बच्चियों द्वारा नात व तकरीर आदि प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को राजद नेता […]

चित्र : 18 – कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे देवरी. ईद मिलादुन नबी पर प्रखंड के सिरनाटांड़ मैदान में जलसा-ए-पाक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें अंजुमन कमेटी बजगुंदा, पतालडीह, सिरनाटांड़, बरजोडीह, नायकडीह आदि के बच्चों एवं बच्चियों द्वारा नात व तकरीर आदि प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को राजद नेता प्रदीप हाजरा एवं मो शमीम द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर मो तसलीम, मो कासीम, गुलाम मुस्तफा, कमरूद्दीन अंसारी, मंजूर अंसारी, शमीम अंसारी, इसलाम अंसारी, मो यूसुफ अंसारी, अख्तर हुसैन आदि मौजूद थे. इधर रमनीटांड़ में भी जलसा-ए-पाक का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड-बिहार के सीमावर्ती गांव गरूड़बाद, मधुपुर, पोस्टमारा, हरकुंड, रमनीटांड़, धरपहरी, चिरूडीह, करिहारी आदि गांव के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. इस दौरान बच्चों द्वारा नात व तकरीर भी प्रस्तुत किया गया. मौके पर कारी शहादत अंसारी, इमाम मो ताजुद्दीन, सेक्रेटरी इलाही अंसारी, सदर अब्दुल अंसारी, जमाल अंसारी, शफीक अंसारी, हुसैन अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, मंजूर अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें