तिसरी. भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज यादव ने बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर तीन दिनों में तिसरी में बिजली आपूर्ति दुरुस्त नहीं हुई तो पार्टी आंदोलन करेगी.
उन्होंने कहा : तिसरी में बिजली संकट से लोग परेशान हैं और अधिकारियों को कोई परवाह नहीं है. बीएसएनएल सेवा ठप है. उपभोक्ता अपने मोबाइल को चार्ज तक नहीं कर पा रहे हैं. कहा कि तिसरी में स्वास्थ्य विभाग, पेयजल व स्वच्छता विभाग, पशु पालन, सिंचाई में घोटाला बढ़ गया है. सभी विभागों में मनमानी चल रही है. इस पर अंकुश लगाने के लिए भाजपा आंदोलन करने को तैयार हो गयी है.