17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद मिलादुन नबी पर जुलूस आज

बेंगाबाद/मधुबन. कर्णपुरा स्थित मुहर्रम अखाड़ा मैदान में रविवार को ईद मिलादुन नबी के अवसर पर जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस में शामिल लोग खंडोली, भोजदहा, सिमराढाब, दनुआडीह, खूटाबांध, कर्णपुरा, आस्था, धेबनी बरियारपुर आदि गांवों का भ्रमण करेंगे. जुलूस के बाद अखाड़ा मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजक मंडली के […]

बेंगाबाद/मधुबन. कर्णपुरा स्थित मुहर्रम अखाड़ा मैदान में रविवार को ईद मिलादुन नबी के अवसर पर जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस में शामिल लोग खंडोली, भोजदहा, सिमराढाब, दनुआडीह, खूटाबांध, कर्णपुरा, आस्था, धेबनी बरियारपुर आदि गांवों का भ्रमण करेंगे. जुलूस के बाद अखाड़ा मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजक मंडली के मो हमीद, पाचु सदर, शाहबुद्दीन अली, मुस्लिम अंसारी, कुर्बान अंसारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. इधर, मधुबन में भी ईद मिलादुन नबी पर कई गांवों में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जायेगा. इस बाबत खरपोका पंचायत के मुखिया सदाकत अली ने बताया कि ईद मिलादुन नबी को लेकर कई कार्यक्रम होंगे. प्रखंड के चिरकी, चिरकडीह, भारती चलकरी, मंगरतिलैया, लेढ़वा, बांध, खरपोंका, मंझलाडीह, तुईयो, बदगावां, चिलगा, पंदनाटांड़, कुम्हरलालो, कठवारा, हरलाडीह, पालगंज, सिमरकोठी आदि गांवों में तैयारी जोरों पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें