चित्र परिचय : 19. डुमरी. डुमरी अंचल एक के शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्ठी शनिवार को राजकीय बुनियादी विद्यालय डुमरी में हुई. इसकी अध्यक्षता बीइइओ सह बीआरसी समन्वयक दिनेश कुमार ने की. गोष्ठी में शिक्षकों को कई आवश्यक निर्देश दिये गये. मौके पर श्री कुमार ने सभी विद्यालय की ग्राशिस व विद्यालय प्रबंधन समिति के खाते में जमा ब्याज की राशि समेत अन्य मद की राशि को शीघ्र समंजित करने को कहा. 19 व 20 को छात्र समागम : मौके पर मध्याह्न भोजन पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाये. 19 व 20 जनवरी को विद्यालय स्तर पर छात्र समागम के तहत खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी है. इसके लिए ग्राशिस व विप्रस की संयुक्त बैठक आयोजित कर संचालन समिति गठित होगी. इस संबंध में विद्यालयों को आवश्यक दिशा-निर्देश शीघ्र दिये जाएंगे. आयोजन के लिए विभाग की ओर से आवश्यक राशि विद्यालय के खाता में उपलब्ध करा दी जायेगी. अगली गुरुगोष्ठी दो फरवरी को होगी. मौके पर उपस्थित : इस मौके पर देवकी विश्वकर्मा, नीलेश कुमार, हेमलाल मंडल, प्रदीप कुमार राय, केशवेंद्र सिंह, विनोद कुमार रजक, देवकी प्रसाद मंडल, नंद किशोर चौधरी, वीणा सिंह, अनीता कुमारी, उषा कुमारी, तुलसी महतो, गोविंद शंकर, मो. तसलीम, डेगलाल महतो, सुरेश कुमार महतो, निर्मल कुमार, चंद्रशेखर महतो, बुलाकी महतो, जानकी हरिजन आदि उपस्थित थे. इधर, डुमरी अंचल तीन के शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्ठी उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी में हुई. इस मौके पर उपस्थित डुमरी अंचल तीन के बीइइओ कामेश्वर महतो ने भी ग्राशिस व विप्रस के बैंक खाते की राशि के समंजन सहित अन्य विषयों पर शिक्षकों को कई दिशा-निर्देश दिया.
BREAKING NEWS
मासिक गुरु गोष्ठी में शिक्षकों को मिला निर्देश
चित्र परिचय : 19. डुमरी. डुमरी अंचल एक के शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्ठी शनिवार को राजकीय बुनियादी विद्यालय डुमरी में हुई. इसकी अध्यक्षता बीइइओ सह बीआरसी समन्वयक दिनेश कुमार ने की. गोष्ठी में शिक्षकों को कई आवश्यक निर्देश दिये गये. मौके पर श्री कुमार ने सभी विद्यालय की ग्राशिस व विद्यालय प्रबंधन समिति के खाते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement