25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों के झुंड ने छह घरों को किया क्षतिग्रस्त

डुमरी : डुमरी प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित उत्तराखंड क्षेत्र के नागाबाद पंचायत के सुदूरवर्ती बेड़वा में बीती रात जंगली हाथियों के झुंड ने एक विद्यालय समेत छह घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. करीब डेढ़ दर्जन हाथियों के इस झुंड ने 16 क्विंटल अनाज खा लिया व घर में रखे सामानों को नष्ट कर दिया. ग्रामीणों […]

डुमरी : डुमरी प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित उत्तराखंड क्षेत्र के नागाबाद पंचायत के सुदूरवर्ती बेड़वा में बीती रात जंगली हाथियों के झुंड ने एक विद्यालय समेत छह घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. करीब डेढ़ दर्जन हाथियों के इस झुंड ने 16 क्विंटल अनाज खा लिया घर में रखे सामानों को नष्ट कर दिया.

ग्रामीणों के अनुसार हाथियों का झुंड बुधवार की रात करीब एक बजे बेड़वा गांव पहुंचा. उस वक्त ग्रामीण अपने घरों में सो रहे थे. हाथियों के चिघाड़ने की आवाज सुन कर गांव में अफरातफरी मच गयी. सभी अपने घरों को छोड़ जंगल की ओर भाग गये. चार घंटे तक हाथियों का झुंड गांव में जमा रहा और सुबह होने पर सलैया पहाड़ की ओर चला गया.

गुरुवार को इसी पहाड़ पर हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए था. हाथियों के झुंड ने महेंद्र सिंह के घर को क्षतिग्रस्त कर चार क्विंटल चावल, दो क्विंटल धान, 50 किलो मकई महुआ तथा 25 किलो खल्ली खा लिया. तिलक सिंह के घर को क्षतिग्रस्त कर 50 किलो चावल गेहूं, कुमार सिंह के घर से एक क्विंटल चावल, 50 किलो गेहूं महुआ, लाटो सिंह के घर से दो क्विंटल चावल, एक क्विंटल धान 25 किलो सरसो तथा प्रभु सिंह के घर से एक क्विंटल चावल खा लिया.

हाथियों ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बेड़वा के एक कमरे का दरवाजा तोड़ कर मध्याह्न् भोजन का दो क्विंटल चावल खा लिया. हाथियों के हमले में प्रभु सिंह का एक बछड़ा घायल हो गया और कुमार सिंह बालबाल बच गये. हाथियों के कहर की जानकारी मिलने पर वनपाल राजेश चंद्र घोष वनरक्षी सहदेव यादव प्रभावित गांव पहुंचे और क्षति का आकलन किया.

हाथियों के हमले के कारण गुरुवार को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बेड़वा के छात्रछात्राओं को मध्याह्न् भोजन नहीं मिल सका. विद्यालय के शिक्षकों ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के एक कमरे में रखा मध्याह्न् भोजन का दो क्विंटल चावल हाथियों का आहार बन गया. इस कारण विद्यालय के बच्चे आज भोजन किये बिना अपने घर लौटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें