गिरिडीह : डकैती कांड में फरार अपराधी की तलाश में बिहार के बेगूसराय जिले के फुलवरिया की पुलिस बुधवार की देर शाम गिरिडीह पहुंची. एसआइ रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में इस टीम ने गिरिडीह पुलिस के सहयोग से अपराधी की तलाश में कई स्थानों पर छापामारी भी की.
बताया जाता है कि बेगूसराय में एक भीषण डकैती के अभियुक्त के मोबाइल का लोकेशन गिरिडीह के कोवाड़ तथा उसके आसपास के जंगलों में बता रहा था. इसी आधार पर बेगूसराय पुलिस गिरिडीह पहुंची. इसके बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा तथा क्यूआरटी के जवानों के साथ मिल कर अपराधी की तलाश शुरू की गयी.
इस क्रम में बदगुंदा, तिलैयाटांड़, दुर्गापहरी समेत कई उग्रवाद प्रभावित गांवों में घंटों अपराधी की खोजबीन की गयी. अपराधी तो पकड़ में नहीं आया, लेकिन कहा जा रहा है कि कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. इस संदर्भ में मुफस्सिल पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार किया है.