भेलवाघाटी. देवरी वासियों का साल 2014 बिजली सुधारने के आंदोलन में बीत गया. कई राजनीतिक दलों ने पावर सब स्टेशन में तालाबंदी भी की. कनीय अभियंता (जेइ) ने नियमित बिजली दिये जाने का आश्वासन भी दिया, लेकिन वर्ष 2014 में नियमित बिजली देवरी वासियों के लिए स्वप्न ही रहा.
ज्ञात हो कि देवरी प्रखंड में बांसडीह, अमजो, केंदुआ, चिरूडीह व गरंग फीडर में अनियमित बिजली आपूर्ति से लोगों को सालों भर परेशानी झेलनी पड़ी. किसी फीडर में बिजली मिल भी जाती थी तो दूसरे फीडर के लोग बिजली की एक झलक पाने के लिए बेहाल रहते थे. देवरी प्रखंड के दर्जनाधिक स्थानों पर ट्रांसफॉर्मर खराब पड़े हुए हैं और इसे अब तक नहीं बदला जा सका है. स्थानीय ग्रामीण भोला हाजरा, शंकर वर्णवाल, सुभाष कुमार, कृष्ण मुरारी तिवारी, पंकज राम, सीतो हाजरा आदि ने नये वर्ष के अवसर पर नियमित बिजली देने की मांग अधिकारियों से की है.