28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नववर्ष के स्वागत की तैयारी अंतिम चरण में

अलविदा 2014 और वेलकम 2015 को लेकर उत्सुक हैं लोगचित्र परिचय : 35. नौका विहार करते लोग, 36. खंडोली पार्क में घूमते लोगगिरिडीह. नववर्ष के आगमन में अब एक दिन रह गया है. ऐसे में वर्ष 2014 को अलविदा तो वर्ष 2015 को वेलकम कहने को लोग काफी उत्सुक दिख रहे हैं. इस क्रम में […]

अलविदा 2014 और वेलकम 2015 को लेकर उत्सुक हैं लोगचित्र परिचय : 35. नौका विहार करते लोग, 36. खंडोली पार्क में घूमते लोगगिरिडीह. नववर्ष के आगमन में अब एक दिन रह गया है. ऐसे में वर्ष 2014 को अलविदा तो वर्ष 2015 को वेलकम कहने को लोग काफी उत्सुक दिख रहे हैं. इस क्रम में कोई पिकनिक पर जाने का तो कोई अन्य तरीके से नये साल का स्वागत करने का प्लान बना रहा है. इस बार बुधवार वर्ष का अंतिम दिन है और गुरुवार वर्ष 2015 का पहला दिन है. ऐसे में मंगलवार से ही लोग नववर्ष सेलिब्रेट करने की तैयारी में जुट गये. कहीं पर पिकनिक को लेकर प्लानिंग की जा रही है तो कहीं बुधवार की रात को धमाल मचाने की योजना बनायी गयी है. कोई होटलों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर न्यू ईयर का वेलकम करने का प्लान बना रहा है तो कोई अपने दोस्तों के साथ रात के 12 बजे मुहल्ले व सड़क पर डीजे लगाकर तथा रोड पर हैपी न्यू ईयर लिख कर नये वर्ष का स्वागत करने का प्लान कर रहे हैं. साल का पहला दिन युवा से लेकर हर वर्ग के लोग परिवार व दोस्तों के संग किसी अच्छे स्थान पर पिकनिक मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें