बगोदर : बगोदर पुलिस ने रविवार को अंतर राज्यीय अपराधी गिरोह के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, थ्री नट थ्री का दो जिंदा गोली, एक नोकिया मोबाइल जब्त किया है़ यह सफलता बगोदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई का नतीजा है. यह जानकारी डीएसपी राजकुमार मेहता ने दी.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई : बगोदर थाना प्रभारी को झरी पुल स्थित जलयोग होटल में कुछ अपराधी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की नीयत से जुटने की गुप्त सूचना मिली थी.
सूचना के आधार पर श्री सिंह के साथ सअनि दुर्गा ठाकुर, सअनि राजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ जलयोग होटल पहुंच़े होटल पहुंचते ही पुलिस को देख कर एक व्यक्ति भागने लगा़ जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया़ उसने पुलिस के समक्ष अपना नाम संजय पासवान पिता बिरजू पासवान, ग्राम गाडो थाना जमुआ जिला गिरिडीह बताया़ तलाशी के दौरान गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्ठा, दो थ्री नट थ्री की जिंदा गोली, एक नोकिया का मोबाइल पुलिस ने बरामद किया़