गिरिडीह : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के कर्णपुरा निवासी सरयू मोदी ने गांव के ही तीन व्यक्तियों पर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाया है. मामले को ले पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर जांच व कार्रवाई की मांग की है.
आवेदन में सरयू मोदी ने कहा है कि रविवार की शाम मेघन दास, मो सागीर व प्रसादी दास उसके घर के सामने का तार पोल में चढ़ कर काट रहे थे. पूछने पर वे लोग मारपीट करने लगे. इस क्रम में उसके पॉकेट से 1540 रुपये छिन लिया गया. पीड़ित ने मामले को ले जांच व कार्रवाई की मांग की है.
दो पक्षों में मारपीट
गिरिडीह त्न मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीखावा में दो पक्षों में सोमवार को मारपीट हो गयी. हालांकि मारपीट में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. दोनों पक्षों के बीच सुलह करने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जाता है कि रानीखावा के तीन युवक व जमुआ के भी तीन युवक अलग–अलग बाइक में सवार होकर गिरिडीह की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में रानीखावा के पास दोनों बाइकों में टक्कर हो गयी.
इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये. सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को शांत कराया. दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया है. जहां पर सुलह करने का प्रयास किया जा रहा है.