चित्र परिचय-2. शोक सभा में मौजूद झामुमो नेता व कार्यकर्तागिरिडीह. झामुमो जिला कार्यालय में शुक्रवार को असम में 80 निर्दोष आदिवासियों की निर्मम हत्या को लेकर शोक सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता झामुमो के वरिष्ठ नेता सुदिव्य कुमार सोनू ने की. मौके पर दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि झामुमो इस घटना की निंदा करती है और पुरजोर विरोध भी करती है. झामुमो जिला समिति का कहना है कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आयी है तब से आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ गया है. राज्य सरकार एवं केंद्र की सरकार कमजोर तबके के लोगों की सुरक्षा में नाकाम साबित हो रही है. श्री सोनू ने कहा कि गरीब मजदूर वर्ग के लोगों की नृशंस हत्या निंदनीय है. झामुमो मांग करती है कि तत्काल प्रभावित क्षेत्रों को सेना के हवाले किया जाये एवं उग्रवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये. उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा एवं आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. शोक सभा में जिला सचिव संजय सिंह, हीरालाल मुर्मू, अजीत कुमार, कोलेश्वर सोरेन, सुरेश मुर्मू, प्रशांत हांसदा, साहिल हांसदा, नरेश कोल, राकेश रंजन, अभय सिंह, पप्पू रजक, नूर अहमद आदि मौजूद थे.
असम में आदिवासियों की निर्मम हत्या पर शोक सभा
चित्र परिचय-2. शोक सभा में मौजूद झामुमो नेता व कार्यकर्तागिरिडीह. झामुमो जिला कार्यालय में शुक्रवार को असम में 80 निर्दोष आदिवासियों की निर्मम हत्या को लेकर शोक सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता झामुमो के वरिष्ठ नेता सुदिव्य कुमार सोनू ने की. मौके पर दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्माओं की शांति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement