पहले भी सीसीएल के कई स्थानों पर हो चुकी है चोरी की बड़ी वारदातेंगिरिडीह. सीसीएल गिरिडीह कोलियरी वर्षों से चोरों व अपराधियों के निशाने पर रहा है. कोयला चोरी के साथ-साथ समय-समय पर लोहा व केबुल की चोरी भी होती रही है. चोरों ने कोलियरी के कोक प्लांट समेत कई स्थानों पर लाखों रुपये मूल्य के लोहा पर पहले हाथ साफ कर लिया. अब चोरों की नजर कोलियरी के पुराने और कीमती सामान पर है. बुधवार की रात को तो चोरों ने जुबली पिट के पास चानक के चिमनी में लगे तडि़त चालक की चोरी कर ली. अब इस चोरी का उद्भेदन करना पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. हालांकि इस घटना के बाद शुक्रवार को थाना प्रभारी आरके राणा ने चोरी मामले को लेकर जांच-पड़ताल की. घटना में किन लोगों का हाथ है, चोर किस ओर से आये और तडि़त चालक को लेकर किधर गये, सामान को कहां बेचा गया या छिपाया गया है आदि बिंदुओं पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस संदर्भ में थाना प्रभारी श्री राणा ने कहा कि मामले को लेकर सीसीएल प्रबंधन द्वारा शुक्रवार तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. इसके बावजूद इस कांड को गंभीरता से लेकर पड़ताल की जा रही है. सीसीएल सुरक्षा विभाग को आवेदन देने को कहा गया है.
तडि़त चालक चोरी मामले का उद्भेदन पुलिस के लिए चुनौती
पहले भी सीसीएल के कई स्थानों पर हो चुकी है चोरी की बड़ी वारदातेंगिरिडीह. सीसीएल गिरिडीह कोलियरी वर्षों से चोरों व अपराधियों के निशाने पर रहा है. कोयला चोरी के साथ-साथ समय-समय पर लोहा व केबुल की चोरी भी होती रही है. चोरों ने कोलियरी के कोक प्लांट समेत कई स्थानों पर लाखों रुपये मूल्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement