Advertisement
छापेमारी कर पुलिस ने जब्त किया 10 टन कोयला
कोयला लदी कई बैलगाड़ी-साइकिल तोड़ी गिरिडीह : मुफस्सिल पुलिस ने अवैध कोयला को लेकर गुरुवार को अभियान चलाया. इस अभियान में पुलिस ने अवैध कोयला लदी कई बैलगाड़ी और साइकिल को तोड़ा. इस दौरान लगभग 10 टन कोयला भी बरामद किया गया है. बताया जाता है कि सीसीएल ओपेन कास्ट के सतीघाट तथा रमनाडीह इलाके […]
कोयला लदी कई बैलगाड़ी-साइकिल तोड़ी
गिरिडीह : मुफस्सिल पुलिस ने अवैध कोयला को लेकर गुरुवार को अभियान चलाया. इस अभियान में पुलिस ने अवैध कोयला लदी कई बैलगाड़ी और साइकिल को तोड़ा. इस दौरान लगभग 10 टन कोयला भी बरामद किया गया है. बताया जाता है कि सीसीएल ओपेन कास्ट के सतीघाट तथा रमनाडीह इलाके से अवैध उत्खनन से कोयला निकाल कर बैलगाड़ी के माध्यम से नरेंद्रपुर, तेलोडीह, हंडाडीह इलाके में डंप कर रहा था.
इसके बाद इन इलाकों में कोयला को साइकिल व दूसरी बैलगाड़ी में लाद कर जिले के अलावा बेंगाबाद होते हुए बिहार भेजा जा रहा था. इसी सूचना पर गुरुवार की सुबह पुलिस निरीक्षक विनय कुमार सिंह तथा थाना प्रभारी आरके राणा के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत पुलिस ने नरेंद्रपुर, तेलोडीह, बाबाजी कुटिया में छापामारी कर कोयला लदी बैलगाड़ी को तोड़ा. सीसीएल सुरक्षा विभाग के प्रभारी अंजनी कुमार शर्मा की मौजूदगी में लगभग 10 टन कोयला भी जब्त किया गया. छापामारी में सअनि युगल सिंह भी मौजूद थे. इधर, सीसीएल सुरक्षा विभाग ने मुर्गियाटेंगरी के समीप अवैध कोयला खदानों की भराई भी की. इस दौरान सुरक्षा विभाग के अंजनी शर्मा और मुफस्सिल थाना के एएसआई योगेश प्रसाद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement