गिरिडीह. सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के ओपेनकास्ट में बुधवार की रात कोयला चोरों ने जम कर दबंगई दिखायी. कोयला चोरों ने न सिर्फ माइंस से कोयला लोड कर डंप यार्ड आ रहे डंपर को रोक कर कोयला को उतारने का प्रयास किया बल्कि माइंस के अंदर जाकर उत्पादन को भी बाधित कर दिया. बाद में कर्मियों ने इसकी जानकारी परियोजना पदाधिकारी एके राय तथा माइंस मैनेजर डीके चौधरी को दी. प्रबंधन ने मुफस्सिल पुलिस को स्थिति से अवगत कराया. देर रात को थाना प्रभारी आरके राणा दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस के आने के बाद ही कोयला चोर भाग खड़े हुए. इस संदर्भ में सीसीएलकर्मियों ने बताया कि रात में माइंस पर हमला बोलनेवाले लोग मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे और डंपर ऑपरेटर पर कोयला को ओबी की तरफ डंप करने का दबाव बना रहे थे. इस दौरान चोरों ने हथियार का भी प्रदर्शन किया. इधर, बताया जाता है कि उत्पादन के डंपर को रोक कर कोयला लूटने का प्रयास पहले भी हो चुका है, लेकिन पहली बार कोयला चोरों ने माइंस का उत्पादन बाधित किया है. इस घटना के बाद से रात्रि पाली में ड्यूटी करनेवाले कर्मियों में दहशत है. इस संदर्भ में थाना प्रभारी श्री राणा ने कहा कि रात की घटना में शामिल चोरों को तलाशा जा रहा है.
BREAKING NEWS
-चोरों ने रोका उत्पादन, कर्मियों में दहशत
गिरिडीह. सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के ओपेनकास्ट में बुधवार की रात कोयला चोरों ने जम कर दबंगई दिखायी. कोयला चोरों ने न सिर्फ माइंस से कोयला लोड कर डंप यार्ड आ रहे डंपर को रोक कर कोयला को उतारने का प्रयास किया बल्कि माइंस के अंदर जाकर उत्पादन को भी बाधित कर दिया. बाद में कर्मियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement