गिरिडीह: अवैध कोयला व्यापार से हो रहे राजस्व के नुकसान को ले झारखंड विकास मोरचा एनएच को सांकेतिक जाम कर विरोध जतायेगा. इस बाबत झाविमो के केंद्रीय सदस्य प्रदीप कुमार साहू ने एसपी को एक पत्र लिखा है. पत्र में कहा कि अवैध कोयला के अवैध कारोबार से करोड़ों के राजस्व की क्षति हो रही है.
इस अन्याय को झाविमो बरदाश्त नहीं करेगा. कहा : अगर 26 दिसंबर तक कोयला के अवैध कारोबार को बंद नहीं किया गया तो 27 दिसंबर को राष्ट्रीय राज्यमार्ग टू को दो घंटे के लिए सांकेतिक रूप से जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने इसकी प्रतिलिपि डीसी, एसडीओ डुमरी, बीडीओ डुमरी, थाना प्रभारी डुमरी व निमियाघाट को भी प्रेषित की है.