गिरिडीह: झारखंड में भाजपा की जीत पर समाज का सभी वर्ग उत्साहित है. उनका यह उत्साह भाजपा की सरकार बनने से झारखंड में विकास की उम्मीद से उत्पन्न हुआ है. ऐसा ही उत्साह गिरिडीह के शीतलपुर निवासी पैरों से विकलांग रामू राम और नेत्रहीन संजीत कुमार साव में भी देखा जा रहा है.
ये नि:शक्त भी भाजपा की जीत पर फूले नहीं समा रहे हैं और भाजपा का झंडा लेकर झूम रहे है. वे दोनों मोदी का गुणगान कर रहे हैं. इनका कहना है कि मोदी जीत गये और अब झारखंड में भी अच्छे दिन आयेंगे. उन्होंने कहा कि अब लगता है कि नि:शक्तों के लिए भाजपा सरकार बेहतर काम करेगी.