24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने किया पांच अधिकारियों को शो-कॉज

गिरिडीह. डिस्पैच सेंटर पर कर्मियों द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 167 का उल्लंघन करने और अधिकारियों द्वारा कृत कार्रवाई नहीं करने के आरोप में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने पांच अधिकारियों से शो-कॉज पूछा है. डीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया, जिला शिक्षा अधीक्षक महमूद आलम […]

गिरिडीह. डिस्पैच सेंटर पर कर्मियों द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 167 का उल्लंघन करने और अधिकारियों द्वारा कृत कार्रवाई नहीं करने के आरोप में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने पांच अधिकारियों से शो-कॉज पूछा है. डीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया, जिला शिक्षा अधीक्षक महमूद आलम समेत प्राचार्य गिरिडीह कॉलेज, बीडीओ बिरनी व बगोदर तथा सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी से शो-कॉज पूछा है. डीसी ने निर्देश दिया था कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य की अनदेखी करते हुए अनधिकृत रूप से डिस्पैच सेंटर पर प्रतिनियुक्त कर्मी अनुपस्थित पाये गये थे. उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई होनी चाहिए. परंतु अभी तक अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की सूचना नहीं दी गयी है. विभागीय ज्ञापांक 15 दिनांक 19.12.14 के आलोक में डीसी डॉ. वर्मा ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अनावश्यक विलंब के साथ कृत कार्रवाई की सूचना देने का निर्देश दिया है. ज्ञात रहे कि धनवार डिस्पैच सेंटर से नौ मतदान कर्मी समेत गिरिडीह, डुमरी व बगोदर डिस्पैच सेंटर से 23 कर्मी अनुपस्थित पाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें