चित्र परिचय: 9- आक्रोश जताते ग्रामीण राजधनवार. ट्रांसफॉर्मर जल जाने से लगभग दो साल से बरजो हरिजनटोला के लगभग चार दर्जन परिवार अंधेरे में हैं. ग्रामीणों का सब्र अब जवाब देने लगा है. स्थानीय मुखिया शबदर अली व पंसस संजीव कुमार अंबष्ट के नेतृत्व में लोगों ने विभाग से एक सप्ताह के अंदर ट्रांसफॉर्मर लगा कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग के साथ सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है. कनेक्शनधारी ग्रामीण पोखी तुरी, मंगर तुरी, मोहन तुरी, हाड़ी ठाकुर, मखन तुरी, बंधन तुरी, लेखो तुरी, आनंद राय, नारायण तुरी, प्रसादी ठाकुर, गणेश तुरी, बद्री तुरी, चमन साव आदि ने बताया कि दो वर्ष पूर्व विद्युतीकरण के क्रम में इस टोले में 16 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था. वह ट्रांसफॉर्मर एक माह में ही जल गया. सूचित किये जाने पर विभाग के लोग उसे खोल कर तो ले गये, लेकिन बार-बार के अनुरोध के बावजूद अब तक दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगाने की दिशा में कोई पहल शुरू नहीं हुई. मुखिया शबदर अली ने कहा कि यही हाल रहा तो अगले सप्ताह बरजो के ग्रामीण सड़क पर उतरेंगे.
BREAKING NEWS
दो वर्ष से अंधेरे में है बरजो हरिजनटोला
चित्र परिचय: 9- आक्रोश जताते ग्रामीण राजधनवार. ट्रांसफॉर्मर जल जाने से लगभग दो साल से बरजो हरिजनटोला के लगभग चार दर्जन परिवार अंधेरे में हैं. ग्रामीणों का सब्र अब जवाब देने लगा है. स्थानीय मुखिया शबदर अली व पंसस संजीव कुमार अंबष्ट के नेतृत्व में लोगों ने विभाग से एक सप्ताह के अंदर ट्रांसफॉर्मर लगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement