दो-गोला कार्यक्रम का जिप सदस्य अर्जुन बैठा ने किया उद्घाटनचित्र परिचय-9.कार्यक्रम पेश करते कलाकारगांडेय. बिहार के नालंदा से आये संजय पासवान व्यास व भोजपुर से आये मंटू राय व्यास के भक्तिमय भजनों ने गांडेय को भक्तिमय कर दिया. मौका है गांडेय स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में पूजा तथा मेले के अवसर पर आहूत दो-गोला कार्यक्रम का.गुरुवार की रात दो -गोला कार्यक्रम का उद्घाटन जिप सदस्य अर्जुन बैठा ने किया. श्री बैठा ने कहा कि पर्व-त्योहार व पूजा के अवसरों पर ऐसे कार्यक्रम से लोग उत्साहित होते हैं. कहा : दुर्गापूजा में भक्ति जागरण, मुहर्रम में अखाड़ा, स्वतंत्रता दिवस में कौमी एकता आधारित कवि मुशायरा आदि के आयोजन से सामाजिक समरसता बढ़ती है. मौके पर श्री बैठा व मुखिया भरत लाल शर्मा ने माला पहनाकर कलाकारों का स्वागत किया. मौके पर कलाकारों ने अपने भक्तिमय भजनों की ऐसी बयार बहाई कि पूरा गांडेय भक्ति विभोर हो उठा. कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, एंथोनी स्वामी, इंद्रदेव पाठक, बबलू पाठक, सुधीर गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, बजरंगी साव, एसबी ओझा, प्रकाश वर्मा,राजेश सिन्हा,संजय राम, मदन वर्मा, महेंद्र प्र. वर्मा, पुजारी रामसेवक पाठक, अमृतलाल पाठक समेत कई ने सराहनीय योगदान दिया.
BREAKING NEWS
अन्नपूर्णा पूजा में बही भक्ति की बयार
दो-गोला कार्यक्रम का जिप सदस्य अर्जुन बैठा ने किया उद्घाटनचित्र परिचय-9.कार्यक्रम पेश करते कलाकारगांडेय. बिहार के नालंदा से आये संजय पासवान व्यास व भोजपुर से आये मंटू राय व्यास के भक्तिमय भजनों ने गांडेय को भक्तिमय कर दिया. मौका है गांडेय स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में पूजा तथा मेले के अवसर पर आहूत दो-गोला कार्यक्रम का.गुरुवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement