28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेंबर ऑफ कॉमर्स ने लिखा मुख्य सचिव को पत्र

गिरिडीह. गिरिडीह डिस्ट्रक्टि चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव निर्मल झुनझुनवाला ने मुख्य सचिव को एक पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया है कि गिरिडीह जिले में बिजली व्यवस्था बदतर हो गयी है. यहां के लोग ढिबरी युग में जीने को विवश है. बिजली विभाग के अनुसार बकाये भुगतान के लिए डीवीसी द्वारा छह से […]

गिरिडीह. गिरिडीह डिस्ट्रक्टि चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव निर्मल झुनझुनवाला ने मुख्य सचिव को एक पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया है कि गिरिडीह जिले में बिजली व्यवस्था बदतर हो गयी है. यहां के लोग ढिबरी युग में जीने को विवश है. बिजली विभाग के अनुसार बकाये भुगतान के लिए डीवीसी द्वारा छह से आठ घंटे लोड शेडिंग की जा रही है, जबकि वास्तविकता यह है कि शहर को बमुश्किल बारह घंटे बिजली मिल रही है, वहीं कई प्रखंडों में तो दो घंटे ही बिजली आपूर्ति हो रही है. बिजली विभाग बिजली चोरी व बेजा इस्तेमाल को रोक पाने में सक्षम नहीं है. डीवीसी के बकाये के लिए नियमित भुगतान करने वाले व्यवसाय उद्यमी या आम उपभोक्ता जिम्मेवार नहीं है. उन्होंने इस मामले को त्वरित संज्ञान में लेकर यथोचित आदेश जारी करने की मांग की है. इधर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव निर्मल झुनझुनवाला ने नये फुटपाथ निर्माण के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता को भी एक पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि गिरिडीह शहर की सड़कें पिछले कई वर्षों से निर्माण व मरम्मत की आस में है. मरम्मत के नाम पर समय-समय पर सड़कों पर कूड़े, मिट्टी व मोरम डाल दी जाती है. शहर में दम्मा व तपेदिक के मरीजों की संख्या पिछले दस वर्षों में 50 गुणा बढ़ गयी है. विभाग द्वारा मुख्य मार्ग के किनारे दो-तीन फीट का फुटपाथ का निर्माण कराया जा रहा है. फुटपाथ निर्माण के बाद इसका समतलीकरण नहीं किया जा रहा है. सड़क पर गिट्टी, बालू छोड़ कर आवागमन में बाधा उत्पन्न की जा रही है. उन्होंने शहर की सड़कों की मरम्मत को लेकर आवश्यक कदम उठाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें