गिरिडीह. झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल 20 दिसंबर को जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलेगा और 26 से 31 दिसंबर तक शिक्षकों का अवकाश रद्द किये जाने पर उनसे वार्ता करेगा. प्रतिनिधिमंडल में संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, जिला सचिव सुखदेव सिंह, मुरारी प्रसाद सिन्हा, प्रेमनाथ वर्णवाल, विनोद प्रसाद यादव, लालशंकर पाठक, बीएन झा, अनूप कुमार, राजेंद्र प्रसाद शामिल रहेंगे. इस संबंध में जिलाध्यक्ष ने बताया कि डीइओ के पत्र द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षकों का अवकाश 26 से 31 दिसंबर तक रद्द किया गया है. उन्होंने कहा कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा झारखंड सरकार द्वारा स्वीकृत आदेश को रद्द करने का अधिकार कनीय स्तर के अधिकारी को नहीं है. यह घोर विभागीय अनुशासनहीनता है. ज्ञात रहे कि माध्यमिक शिक्षकों को वर्ष में मात्र 62 दिनों का अवकाश ही देय है. यदि स्वीकृत अवकाश रद्द किया जाता है तो इसके बदले में अर्जित अवकाश दिया जाये या फिर उतने दिन का समतुल्य वेतन दिया जाये जो बेसिक पे व डीए के आधार पर हो. उन्होंने कहा कि स्वीकृत अवकाश को रद्द कर शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है. इसका प्रतिकूल प्रभाव शिक्षण व्यवस्था पर पड़ेगा.
BREAKING NEWS
डीइओ से मिलेगा शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल
गिरिडीह. झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल 20 दिसंबर को जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलेगा और 26 से 31 दिसंबर तक शिक्षकों का अवकाश रद्द किये जाने पर उनसे वार्ता करेगा. प्रतिनिधिमंडल में संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, जिला सचिव सुखदेव सिंह, मुरारी प्रसाद सिन्हा, प्रेमनाथ वर्णवाल, विनोद प्रसाद यादव, लालशंकर पाठक, बीएन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement