गिरिडीह/देवरी : जिले के अलग-अलग थाना इलाके में हुई घटनाओं में चार लोग घायल हो गये हैं. हालांकि घायलों की पहचान नहीं हो सकी है. पहली घटना मुफस्सिल थाना इलाके के उसरी नदी पुल के पास की है. बताया जाता है की ताराटांड़ थाना पुलिस बुधवार को नियमित गश्त पर थी.
इसी क्रम में पुलिस की नजर सड़क किनारे गिरे एक घायल युवक पर पड़ी. पुलिस जवानों ने युवक को उठा कर सदर अस्पताल में भरती कराया. पुलिस का कहना है कि ऐसी संभावना है कि युवक को किसी वाहन ने धक्का मारा है जिससे वह घायल हो गया है. युवक की पहचान नहीं हो सकी. इधर मंगलवार की देर रात को मुफस्सिल पुलिस ने एक घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल में भरती कराया था. बताया जाता है कि रात में पुलिस की नजर सड़क किनारे गिरे एक घायल व्यक्ति पर पड़ी.
घायल व्यक्ति के नाम का पता नहीं चल सका. सुबह में घायल व्यक्ति अस्पताल से भी चला गया. वहीं देवरी थाना इलाके के चतरो-सरौन पथ पर बुधवाडीह मोड़ के पास बाइक पलटने से दो व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में बिहार के चकाई थाना इलाके के जमहरा निवासी टिकैत सिंह व धनेश्वर सिंह शामिल हैं. बताया जाता है कि दोनों व्यक्ति बाइक से जा रहे थे. रास्ते में मवेशी के दौड़ने के कारण इनकी बाइक पलट गयी. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए देवघर ले जाया गया है.