गिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के बदडीहा के युवक आशीष कुमार (22 वर्ष) की मौत को लेकर परिजनों ने न्याय की गुहार लगायी है. इस मामले को लेकर परिजनों ने एसपी को आवेदन भी दिया है. मृतक के परिजनों ने आशीष की मौत को लेकर कई संदेह किया है. परिजनों का कहना है कि दुर्घटना रात आठ बजे हुई थी तो आशीष को लेकर गये सुरेश मंडल ने तत्काल इसकी सूचना क्यों नहीं दी. आखिर किस परिस्थिति में आशिष को तुरंत अस्पताल नहीं पहुंचाया गया. परिजन पुलिस से इस मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की मांग कर रहे हैं. परिजनों ने मृतक के गुम मोबाइल को खोजने और मोबाइल से हुई बातचीत का डाटा भी (डीसीआर) निकालने की मांग की है. गौरतलब हो कि आशिष बीते 16 नवंबर को बदडीहा स्थित अपने घर से दोस्त सुरेश के साथ निकला था. पुलिस इस मामले को दुर्घटना मान रही है. इस बाबत थाना प्रभारी आरके राणा ने कहा कि चुनाव के कारण जांच की गति थोड़ी धीमी रही. अब इस मामले की जांच गंभीरता से शुरू की गयी है. जल्द ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ जायेगी.
BREAKING NEWS
आशिष के परिजनों ने लगायी न्याय की गुहार
गिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के बदडीहा के युवक आशीष कुमार (22 वर्ष) की मौत को लेकर परिजनों ने न्याय की गुहार लगायी है. इस मामले को लेकर परिजनों ने एसपी को आवेदन भी दिया है. मृतक के परिजनों ने आशीष की मौत को लेकर कई संदेह किया है. परिजनों का कहना है कि दुर्घटना रात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement