गिरिडीह. डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने कहा कि विभागीय अधिकारी मनरेगा से अभिश्रवण करके योजना के तहत कार्य करें. इसमें मजदूरी भुगतान जहां मनरेगा से होगा, वहीं सामग्री भुगतान संबंधित विभाग करेगा. डीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय स्तर पर बैठक करके सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट तैयार करें और 24 दिसंबर तक ग्राम सभा से पारित भी करा लें.
उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में अगर योजना पारित नहीं होती है तो संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने कहा कि 15 जनवरी तक पूर्ण रूप से सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट तैयार कर तकनीकी स्वीकृति के साथ इसे उपस्थापित करें. उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मनरेगा मार्गदर्शिका के आलोक में नियमानुसार कार्यों का चयन प्राथमिकता के आधार पर करें. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व भूमिहीन विधवा को प्राथमिकता दी जाये. मौके पर डीडीसी दिनेश प्रसाद, प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन, पीएमआरडीएफ के आलोक कुमार, परियोजना पदाधिकारी बसंत कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी व जिला उद्यान पदाधिकारी भी मौजूद थे.