बुधुडीह में झाविमो की चुनावी सभागांडेय. बुधुडीह में शुक्रवार को गांडेय विस से झाविमो प्रत्याशी लक्ष्मण स्वर्णकार के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित की गयी. सभा की अध्यक्षता तारा प्रसाद वर्मा व संचालन मुन्ना मंडल ने किया. मौके पर मुख्य वक्ता नुनूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में भयमुक्त सरकार केवल झाविमो ही दे सकती है. उन्होंने झारखंड गठन के बाद पहले 28 महीने के कार्यों का हवाला देते हुए पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन की अपील की. हटिया के झाविमो प्रत्याशी सह पूर्व विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए बाबूलाल मरांडी ही एकमात्र विकल्प है. सभा को झाविमो अल्पसंख्यक मोरचा के केंद्रीय प्रभारी खालिद खलील, भरकट्ठा के प्रत्याशी जानकी यादव समेत प्रणव वर्मा, नीरज चौधरी, मो. साकिर, बबलू पाठक, प्रकाश मंडल, शुकदेव मंडल आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रकाश मिश्रा, राजू राणा, संजु सिंह, द्वारिका मालाकार, तेजो रविदास, वासुदेव सिंह, मनोज सिंह, अनवर अंसारी, मो. शोहराब, मो. उसमान, देवीश्वर सोरेन आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
झाविमो ही दे सकती है भयमुक्त सरकार : नुनूलाल
बुधुडीह में झाविमो की चुनावी सभागांडेय. बुधुडीह में शुक्रवार को गांडेय विस से झाविमो प्रत्याशी लक्ष्मण स्वर्णकार के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित की गयी. सभा की अध्यक्षता तारा प्रसाद वर्मा व संचालन मुन्ना मंडल ने किया. मौके पर मुख्य वक्ता नुनूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में भयमुक्त सरकार केवल झाविमो ही दे सकती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement