गिरिडीह: गिरिडीह-कोडरमा की सीमा पर फिर नक्सलियों की गतिविधियां देखी गयी है. बताया जाता है कि मंगलवार को नक्सलियों और पुलिस की मुठभेड़ के बाद झारखंड और बिहार की सीमा पर लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
कोडरमा जिला के सतगावां इलाके में नक्सलियों की गतिविधियां फिर देखी जा रही है. बताया जाता है कि इस क्षेत्र में संगठन विस्तार को लेकर एक बार फिर नक्सली सक्रिय हो गये हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार नक्सली संगठन छोटे-छोटे गांवों को चिह्नित कर कुछ लोगों को संगठन से जोड़ने की फिराक में है.