22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानवाधिकार दिवस पर कानूनी जागरूकता शिविर

गिरिडीह. मानवाधिकार दिवस पर सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में बुधवार को कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. उक्त शिविर झालसा रांची के निर्देशानुसार व प्रधान जिला जज सह अध्यक्ष गीतेंद्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन तथा प्राधिकार की सचिव प्रेमलता त्रिपाठी में मार्गदर्शन में लगाया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते […]

गिरिडीह. मानवाधिकार दिवस पर सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में बुधवार को कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. उक्त शिविर झालसा रांची के निर्देशानुसार व प्रधान जिला जज सह अध्यक्ष गीतेंद्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन तथा प्राधिकार की सचिव प्रेमलता त्रिपाठी में मार्गदर्शन में लगाया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राधिकार की सचिव प्रेमलता त्रिपाठी ने कहा कि मानवाधिकार का तात्पर्य हमें मानव होने के नाते प्राप्त नैसर्गिक अधिकार से है. वैश्विक स्तर पर मानवीय भेदभाव को समाप्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा ने दस दिसंबर 1950 को मानवाधिकार दिवस समारोह की शुरुआत की थी. यह दिवस हमें संदेश देता है कि हम जाति-धर्म, पंथ, क्षेत्र, भाषा, लिंग आदि भेदभावों को समाप्त कर समस्त मानव जाति को समान रूप से एक समझें तथा उनके उत्थान के लिए कर्तव्यनिष्ठ रहे. अधिवक्ता रामरतन शर्मा ने मानवाधिकार के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि हमें कभी भी किसी व्यक्ति के मानवाधिकारों का हनन नहीं करना चाहिए. अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति हमें सचेत रहने की भी जरूरत है. प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार सिंह ने भी छात्राओं को निर्भीक होकर आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी. कार्यक्रम के सफल आयोजन में पीएलवी प्रवीण कुमार व दिलीप कुमार की भूमिका सराहनीय रही. मौके पर काफी संख्या में विद्यालय की छात्राएं मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें