गिरिडीह. जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम के अधिकारी व कर्मी धनवार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे मतदान की पल-पल की जानकारी ले रहे थे. नियंत्रण कक्ष में पुलिस प्रेक्षक अजीत पाटिल समेत जिला जनसंपर्क पदाधिकारी वीरू प्रसाद कुशवाहा, उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास, जिला शिक्षा अधीक्षक महमूद आलम, एडीपीओ कौशल किशोर समेत प्रधान लिपिक विजय कुमार, एपीओ गणेश यादव, जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी चुनावी गतिविधियों का जायजा ले रहे थे.
पूर्वाह्न नौ बजे तक धनवार विधानसभा क्षेत्र में दस प्रतिशत मतदान अंकित किया गया. इसके बाद पूर्वाह्न 11 बजे तक 32 प्रतिशत, पूर्वाह्न एक बजे तक 49 प्रतिशत मतदान अंकित किया गया. मतदान अंकित करने के लिए यहां कंप्यूटर लगाया गया था. चुनाव की गतिविधियों का जायजा लेने के लिए टीवी की व्यवस्था की गयी थी. नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त अधिकारी टीवी के जरिये मतदान की गतिविधियों का जायजा ले रहे थे.