जमुआ : जमुआ-चित्तरडीह मुख्य मार्ग पर बाटी गांव के कारापत्थल के पास बुधवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्थानीय ओजिर महतो समेत दो लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि ओजिर महतो, उमा शंकर वर्मा व यूसुफ खान सड़क किनारे बातचीत करते हुए खेत जा रहे थे.
इसी बीच जमुआ की ओर से आ रही बिना नंबर की ट्रैक्टर ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद जमुआ पुलिस को दिये बयान में मो यूसुफ ने बताया कि तीनों लोगों को बिना नंबर की ट्रैक्टर ने जोरदार धक्का मार दिया और तीनों लोग गिर कर बेहोश हो गये.
बाद में ग्रामीणों ने तीनों को उठा कर इलाज के लिए पीएचसी लाया. कहा कि माइका लदी जेएच2सी/2529 नंबर के ट्रक ने ट्रैक्टर को ठोकर मार दी. इससे उक्त ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे पैदल चल रहे तीनों लोगों को धक्का मार कर जख्मी कर दिया.
इस दौरान ट्रक भी सड़क किनारे पलट गया. जमुआ पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया, जहां ओजिर महतो ने दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से जख्मी उमा शंकर को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है.
घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने जमुआ-चित्तरडीह रोड को दो घंटे तक जाम कर दिया. ग्रामीण मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जाम की खबर सुन कर जमुआ बीडीओ विकास कुमार राय, अंचलाधिकारी राधेश्याम प्रसाद, थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद सिंह वहां पहुंचे और लोगों से बातचीत कर मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत दस हजार रुपये व एक इंदिरा आवास की घोषणा की. तब जाकर लोगों ने सड़क जाम हटाया.
ग्रामीण दोषी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर अविलंब कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और इसकी पहचान हो गयी है. ट्रैक्टर जमुआ के सीताराम राय व ट्रक डोमचांच के कृष्णा मेहता की बतायी जाती है.