22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे को बदहाली से बचाएं : केशरी

राजधनवार. पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी ने रविवार को धनवार के हरखी, नायकडीह, बरजो, घोड़थंभा, पिपराकोनी, अरखांगो, अलगदेशी, करगाली, चंद्रनगर आदि कई गांवों में दौरा कर झाविमो प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी को साथ देने की अपील की. बाद में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बन बाबूलाल जी ने 28 माह में विकास […]

राजधनवार. पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी ने रविवार को धनवार के हरखी, नायकडीह, बरजो, घोड़थंभा, पिपराकोनी, अरखांगो, अलगदेशी, करगाली, चंद्रनगर आदि कई गांवों में दौरा कर झाविमो प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी को साथ देने की अपील की. बाद में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बन बाबूलाल जी ने 28 माह में विकास की जो गति दिखायी, वह बाद में कभी नहीं दिखी. 14 वर्षों में सरकारें राशन कार्ड भी नहीं दे पायी. कहा : प्रदेश में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का आलम छा गया है. प्रदेश को बदनामी और बदहाली से बाबूलाल ही बचा सकते हैं. कहा : सभी वर्गों में बाबूलाल के प्रति आस्था और उत्साह है. कहा कि प्रदेश और प्रदेशवासियों के हित में जनता बाबूलाल जी को वोट देगी. मौके पर सुनीता गुप्ता, नईम खलिया, लाल हमेंद्र चौबे, अश्विनी कुमार, तपेंद्र मोदी, राजकिशोर मोदी, संदीप वर्णवाल, महेंद्र साव, डीलचंद साव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें