गिरिडीह. आभूषणों की सफाई करने के नाम पर ठगों ने एक व्यक्ति के लगभग दो लाख के जेवरात पर ही हाथ साफ कर लिया है. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के आमघाट रोड की है. इस संदर्भ में भुक्तभोगी राजकुमार सिंह ने नगर थाना में अज्ञात ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. राजकुमार सिंह का कहना है कि शुक्रवार की दोपहर दो व्यक्ति उसके घर पर आये और स्वयं को एक नामी कंपनी का एजेंट बताया. दोनों की उम्र 25 वर्ष के आसपास थी. दोनों ने पहले पीतल का बरतन व चांदी का छल्ला साफ कर यह विश्वास जीत लिया कि वे पुराने धातुओं की सफाई करते हैं. इसके बाद दोनों को एक-एक कर सोने की तीन अंगूठी, दो चैन, दो कंगन साफ करने को दिया गया. इस बीच ठगों ने सभी आभूषण को कटोरा में रखे लेप में डुबोया और कहा कि एक प्रेशर कूकर लाइये. प्रेशर कूकर में आभूषणों को डालने की बात दोनों ने कहा और यह भी कहा कि प्रेशर कूकर को बंद कर दस मिनट तक चूल्हा में चढ़ाएं और बाद में खोल लें. दोनों इतना कहकर चले गये. बाद में जब प्रेशर कूकर को खोला गया तो आभूषण नहीं था. इधर, थाना प्रभारी केएन सिंह ने कहा कि आभूषण की ठगी हुई है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सफाई के नाम पर आभूषण को ले उड़े ठग
गिरिडीह. आभूषणों की सफाई करने के नाम पर ठगों ने एक व्यक्ति के लगभग दो लाख के जेवरात पर ही हाथ साफ कर लिया है. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के आमघाट रोड की है. इस संदर्भ में भुक्तभोगी राजकुमार सिंह ने नगर थाना में अज्ञात ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. राजकुमार सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement