गावां/भेलवाघाटी : प्रखंड स्थित बिरने गांव में जमीन घेरने के सवाल पर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. उक्त वारदात में रामप्रसाद रविदास, उसकी पत्नी अलखी देवी व पुत्र सुनील कुमार घायल हो गया.
रामप्रसाद रविदास के बयान पर गावां थाना में लालजीत रविदास, रामदेव रविदास, बजरंगी रविदास, कलिया देवी व बसंती देवी पर कांड संख्या 61/13 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुअनि हेमंत राम ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
शीघ्र ही आरोपित को गिरफ्तार किया जायेगा. इधर, देवरी थाना क्षेत्र के पचंबा गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. मारपीट में गणपत हाजरा व बालकृष्ण हाजरा घायल हो गये हैं. घायलों के सिर पर चोट लगी है. दोनों का इलाज पीएचसी देवरी में चल रहा है. घायलों ने कामेश्वर यादव, जिरिया देवी, विष्णुदेव हाजरा, चंदा देवी पर मारपीट का आरोप लगाया है.