10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता को भूलने में माहिर हैं बाबूलाल : दास

तिसरी : भाजपा के केंद्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि बाबूलाल मरांडी जनता को भूलने में माहिर हैं. जब वे भाजपा में थे तो रामगढ़ से विधान सभा का चुनाव लड़े. कठिन परिश्रम कर भाजपाइयों ने इन्हें विजयी बनाया, लेकिन चुनाव जीतने के बाद रामगढ़ वासियों को भूल गये. रघुवर दास शुक्रवार को तिसरी […]

तिसरी : भाजपा के केंद्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि बाबूलाल मरांडी जनता को भूलने में माहिर हैं. जब वे भाजपा में थे तो रामगढ़ से विधान सभा का चुनाव लड़े. कठिन परिश्रम कर भाजपाइयों ने इन्हें विजयी बनाया, लेकिन चुनाव जीतने के बाद रामगढ़ वासियों को भूल गये. रघुवर दास शुक्रवार को तिसरी के बरमसिया मैदान में भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के पक्ष में सभा करने पहुंचे थे.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने पेट्रोल-डीजल की कीमत घटाकर आम लोगों को राहत प्रदान की है. अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो राज्य का विकास होना तय है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह कोडरमा सांसद रवींद्र राय ने कहा कि संपूर्ण जनादेश नहीं मिलने के कारण ही राज्य का विकास नहीं हो पा रहा है. जब राज्य में भाजपा की सरकार बनी थी तब गावां-तिसरी क्षेत्र में काफी विकास हुआ. झारखंड में भाजपा की सरकार बननी तय है.
पार्टी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो जनता की सेवा में लगे रहेंगे और क्षेत्र का विकास करेंगे. इस दौरान हरीश साह व सुरेश सिंह ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कौलेश्वर सिंह व संचालन सुनील अग्रवाल ने किया. मौके पर बद्री साव, उपेंद्र साव, राजीव कुमार राय, आशुतोष तिवारी, विनोद कुमार, प्रीतम सिंह, वीरेंद्र पटेल, सुसेन पांडेय, राकेश सिन्हा, राममूर्ति राम, बालमुकुंद राम, सौदागर पंडित, विनय पंडित आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें