देवरी : राष्ट्रीय जनता दल देवरी के कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को पार्टी प्रत्याशी बलदेव हाजरा के पक्ष में रामकिशुन हाजरा के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने देवरी एवं जमुआ प्रखंड के पतरवा, परसाटांड़, जलखरियोडीह, देवपहाड़ी, मकडीहा, खरगडीहा, मिर्जागंज, हाड़ोडीह, लताकी, बसमता, महतोटांड़ आदि गांवों का भ्रमण किया. रैली में भुनेश्वर […]
देवरी : राष्ट्रीय जनता दल देवरी के कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को पार्टी प्रत्याशी बलदेव हाजरा के पक्ष में रामकिशुन हाजरा के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने देवरी एवं जमुआ प्रखंड के पतरवा, परसाटांड़, जलखरियोडीह, देवपहाड़ी, मकडीहा, खरगडीहा, मिर्जागंज, हाड़ोडीह, लताकी, बसमता, महतोटांड़ आदि गांवों का भ्रमण किया.
रैली में भुनेश्वर हाजरा, नरेश हाजरा, उमेश हाजरा, दर्शन राणा, राजेश हाजरा, जुम्मन अंसारी, कांग्रेस राम, फकरूद्दीन अंसारी, कमरूद्दीन अंसारी आदि शामिल थे.
राजद प्रत्याशी ने किया दौरा
जमुआ. जमुआ विस से राजद प्रत्याशी बलदेव हाजरा ने शुक्रवार को प्रखंड के फतहा, रेंबा, धोथो, धुरैता व पोबी पंचायत का दौरा किया. उन्होंने कहा कि नवडीहा व हीरोडीह को प्रखंड बनाने के नाम पर विभिन्न दलों ने जनता को बरगलाने का काम किया है. ऐसे लोगों को जनता करारा जवाब देगी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष त्रिभुवन यादव, रूपलाल यादव, मुखिया शंभुनाथ साहू, पंसस दुलाल यादव, फागू यादव, इसराइल अंसारी, पंसस नौशाद अली, मो समीर, सुलेमान अंसारी आदि मौजूद थे.