30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-प्रखंड कार्यालय में मतदाता जागरूकता पर सेमिनार

गिरिडीह. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को जमुआ प्रखंड के पंचायत सचिवालय भवन में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जल सहिया, विद्यालय समितियों के सदस्य, प्रेरक, कॉलेज के छात्रों व एनजीओ के सदस्यों ने भाग लिया. पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले दो छात्र बबलू सिंह […]

गिरिडीह. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को जमुआ प्रखंड के पंचायत सचिवालय भवन में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जल सहिया, विद्यालय समितियों के सदस्य, प्रेरक, कॉलेज के छात्रों व एनजीओ के सदस्यों ने भाग लिया. पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले दो छात्र बबलू सिंह एवं सागर कुमार का सभाकक्ष में हार्दिक स्वागत किया गया. प्रतिभागियों का अभिनंदन करते हुए स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी अभिनव सिन्हा द्वारा मतदान के महत्व विषय पर चर्चा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. बताया गया कि भारत के लोकतंत्र में जनता सर्वशक्तिमान है. आप अपना बहुमूल्य मत देकर अपने लिए जनप्रतिनिधि चुनकर अपने लिए पांच वर्ष तक जनहित के कार्यक्रमों से लाभान्वित हो सकते हैं. इसलिए आप एक जिम्मेवार नागरिक के रूप में मत देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें एवं अपने परिवार, पड़ोस, मित्र एवं आदि को भी मत देने के लिए प्रेरित करें. स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी श्री पुरेन्द्र विक्रम शाही द्वारा बताया गया कि प्रलोभन के बिना अपने दिल की आवाज को सुन कर मतदान अवश्य करें. कार्यक्रम की अगली कड़ी में इवीएम के प्रयोग तथा मतदान केन्द्र पर अपनायी जाने वाली प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी गयी. स्वीप कोषांग द्वारा यह बताया गया कि मतदाता जागरूकता हेतु हर गांव, हर टोला, हर मुहल्ला में प्रेरक दल बनाये जायें एवं शत प्रतिशत मतदान के हमारे संकल्प को साकार करने में अपना योगदान देकर लोकतंत्र को सशक्त करें. प्रतिभागियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा मतदान करने की शपथ ली गयी और इस उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें