चित्र परिचय: 24- जनसंपर्क करते झाविस प्रत्याशी शफीक अंसारी राजधनवार. पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी का भतीजा निर्दलीय प्रत्याशी मो शफीक अंसारी ने गुरुवार को प्रखंड के दर्जनों गांव में चुनावी दौरा कर समर्थन करने की अपील की. लाल बाजार, राजधनवार, केंदुआ, हेमरोडीह, झंडापीपर, गादी, सोनबाद, खोरीमहुआ, माधोपुर, जलवांती, नावागढ़, चट्टी, कुबरी, इटोचांच, बैजुडीह, डोरंडा, घोड़थंभा आदि में चुनावी दौरा के क्रम में श्री अंसारी ने अपने चाचा के अधूरे काम को पूरा करने के लिए समर्थन करेंगे. कहा कि विकास पुरुष के रूप में उनकी बढ़ती लोकप्रियता से तथाकथित विकास पुरुषों में खलबली मच गयी और साजिश के तहत उनका नामांकन रद्द करा दिया गया. कहा कि इस साजिश का जवाब आपको नौ दिसंबर को वोट से देना होगा. झाविस के प्रखंड अध्यक्ष निरंजन सिंह ने कहा कि भले ही चेहरा व चुनाव चिह्न बदल गया है, लेकिन शफीक के साथ झाविस का पूर्व समर्थन है और जीत के बाद अधूरे रह गये कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जायेगा. दौरे में चंद्रशेखर यादव, वीरेंद्र सिंह, सुमन सिन्हा, देवकुमार यादव, जाकीर अंसारी, अफजल रउफ, अमजद अली, सुदामा दास, साहदेव यादव, तजमुल हुसैन, रामचंद्र दास आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
-झाविस प्रत्याशी शफीक ने किया जनसंपर्क
चित्र परिचय: 24- जनसंपर्क करते झाविस प्रत्याशी शफीक अंसारी राजधनवार. पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी का भतीजा निर्दलीय प्रत्याशी मो शफीक अंसारी ने गुरुवार को प्रखंड के दर्जनों गांव में चुनावी दौरा कर समर्थन करने की अपील की. लाल बाजार, राजधनवार, केंदुआ, हेमरोडीह, झंडापीपर, गादी, सोनबाद, खोरीमहुआ, माधोपुर, जलवांती, नावागढ़, चट्टी, कुबरी, इटोचांच, बैजुडीह, डोरंडा, घोड़थंभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement