गिरिडीह. भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी शुकदेव प्रसाद साहू ने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को पत्र भेज कर रेल यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि स्लीपर कोच वाले ट्रेनों में सीटें बढ़ाने के लिए दिन में 8-10 घंटे की यात्रा के लिए स्लीपर कोच की जगह आरक्षित चेयर कार कोच लगवाने की व्यवस्था करायी जाये. इससे लाभ यह होगा कि कम दूरी तय करने वाले यात्री स्लीपर कोच का आरक्षण न करवा कर चेयर कार कोच का आरक्षण करवायेंगे, जिन्हें कम किराया देकर यात्रा करनी पड़ेगी. इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को स्लीपर कोच में आसानी से जगह मिल जाया करेगी और कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को कम किराया देकर आरक्षित यात्रा करने का अवसर मिलेगा. कहा कि सुपर फास्ट ट्रेनों के बोगियों के बाहर जनहित में सुपर फास्ट ट्रेन का बोर्ड लगा दिया जाना चाहिए, ताकि यात्रियों को अनावश्यक जुर्माना न भरना पड़े. कहा कि लंबी दूरी वाले कुछ मेल ट्रेनों में यात्रा की दूरी की सीमा रेल प्रशासन द्वारा निर्धारित तो की गयी है, लेकिन बोगियों के बाहर बोर्ड नहीं रहता. इससे यात्रियों को जुर्माना भरना पड़ता है. उन्होंने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री से इन सुझावों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने की अपील की है.
रेल यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने का दिया सुझाव
गिरिडीह. भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी शुकदेव प्रसाद साहू ने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को पत्र भेज कर रेल यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि स्लीपर कोच वाले ट्रेनों में सीटें बढ़ाने के लिए दिन में 8-10 घंटे की यात्रा के लिए स्लीपर कोच की जगह आरक्षित चेयर कार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement