गिरिडीह. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत डाक विभाग के सहयोग से 20 हजार मतदाताओं को नारा लिखित पोस्ट कार्ड भेजा जायेगा. डीसी ने कहा कि वैसे मतदान केंद्रों जहां लोकसभा चुनाव के दौरान 40 प्रतिशत से कम मतदान हुए हैं,
वहां के मतदाताआंे को पोस्ट कार्ड के माध्यम से मतदान करने के लिए संदेश भेजे जायेंगे. इसके अलावा सभी प्रखंडों के डाकघर के माध्यम से प्रत्येक डाक पर मतदान करने के लिए प्रेरक संदेश युक्त मुहर लगाये जायेंगे. डीसी ने कहा कि सदर अस्पताल में चिकित्सक पर्चियों पर भी मतदान के लिए प्रेरक संदेश दिये जायेंगे.