तसवीर मेल से जा रही है बिरनी. बिरनी थानांतर्गत कुसमैय के हरिजनों ने कुछ लोगों पर पूजा स्थल के अतिक्रमण तथा उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीडि़तों ने इस बाबत उपायुक्त, एसडीओ, थाना प्रभारी, बीडीओ सह सीओ को आवेदन देकर अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है़ आवेदन पर लोकन तुरी, नारायण तुरी, अरुण तुरी, सुनील तूरी, पूरन तूरी ने कहा कि खतियान सर्वे में पूजा स्थल पूर्वजों के नाम दर्ज है़ सभी संबंधित हरिजन आरंभ से देवी मंडप में पूजा करते आ रहे है़ं गांव के सदर मोहम्मद युनूस अंसारी ने बताया कि उक्त जमीन सरकारी है और हरिजन के पूर्वजों ने वहां पूजा-स्थल व देवी मंडप बनाया है़ उक्त स्थल पर हरिजन करमा व दशहरा आदि पर्व मनाते आ रहे हैं, लेकिन किसी ग्रामीण ने अवैध रूप से रजिस्ट्री करा ली है़ मुखिया अंजुम आरा ने बताया कि किसी भी धर्म स्थल के मान-सम्मान को ठेस नहीं पहुंचाने दिया जायेगा़ थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी़
पूजा स्थल के अतिक्रमण का आरोप
तसवीर मेल से जा रही है बिरनी. बिरनी थानांतर्गत कुसमैय के हरिजनों ने कुछ लोगों पर पूजा स्थल के अतिक्रमण तथा उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीडि़तों ने इस बाबत उपायुक्त, एसडीओ, थाना प्रभारी, बीडीओ सह सीओ को आवेदन देकर अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है़ आवेदन पर लोकन तुरी, नारायण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement