गिरिडीह : डुमरी थाना क्षेत्र के चीनों जंगल में पत्थर के तस्करों ने गुरुवार को तीन वन कर्मियों को बंधक बना लिया. बाद में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी वन कर्मिर्यो को छुड़ा लिया है. पुलिस ने घटनास्थल से पत्थर समेत दो वाहन को जब्त कर लिया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि डुमरी क्षेत्र के वन कर्मियों को यह सूचना मिली थी कि चीनो जंगल में कुछ लोग पत्थर जमा कर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं.
सूचना मिलने के बाद वन रक्षी सुखदेव यादव, किशुन यादव के साथ वन पाल शिव शंकर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और पत्थर तस्करों को पत्थर से लदे वाहन को ले जाने से रोक दिया.
इसी बीच पत्थर तस्करों ने सभी वन कर्मियों को घेरकर उन्हें बंधक बना लिया. घटना शाम लगभग पांच बजे की है. बताया जाता है कि जब इस बात की सूचना वन अधिकारियों को मिली तो पूरी जानकारी डीएफओ केडी राय ने एसपी को दी. एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डुमरी थाना से पुलिस की एक टीम को घटनास्थल पर भेज दिया.
घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचते ही पत्थर के तस्कर तो भागने में सफल हो गये, लेकिन पुलिस ने वन कर्मियों को छुड़ाने के बाद घटनास्थल से अवैध पत्थर लदे दो वाहनों को जब्त कर लिया.
वहीं दो चालक को गिरफ्तार करने में भी पुलिस को सफलता मिली. डीएफओ केडी राय ने बताया कि वन कर्मियों को तस्करों ने लगभग डेढ़-दो घंटे तक घेर कर अपने कब्जे में रखा था. वहीं एसपी क्रांति कुमार ने कहा कि सभी वन कर्मियों को सकुशल छुड़ा लिया गया है.