गिरिडीह. विस चुनाव को लेकर सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर मंगलवार को 700 माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया. हालांकि मौके पर 50 माइक्रो ऑब्जर्वर अनुपस्थित थे. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया, प्रभारी पदाधिकारी सह डीएसइ महमूद आलम, एडीपीओ कौशल किशोर, उदय शंकर उपाध्याय, फनिंद्र कुमार आदि ने माइक्रो ऑब्जर्वरों को दायित्व व अधिकार की जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के दौरान माइक्रो ऑब्जर्वर आयोग द्वारा दिये गये प्रपत्र पर रिपोर्टिंग करेंगे और सभी बूथ पर चुनाव प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए आयोग व जिला निर्वाचन पदाधिकारी को समय-समय पर सूचना भेजेंगे. इस संबंध में नोडल पदाधिकारी ने बताया कि 19 नवंबर से 22 नवंबर तक आहूत प्रशिक्षण के दौरान जो मतदान कर्मी प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे हैं, वे 27 नवंबर को सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित विशेष प्रशिक्षण में अवश्य भाग लें. अन्यथा लोक प्रतिनिधित्व कानून के तहत उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
700 माइक्रो ऑब्जर्वर को मिला प्रशिक्षण, 50 अनुपस्थित
गिरिडीह. विस चुनाव को लेकर सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर मंगलवार को 700 माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया. हालांकि मौके पर 50 माइक्रो ऑब्जर्वर अनुपस्थित थे. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया, प्रभारी पदाधिकारी सह डीएसइ महमूद आलम, एडीपीओ कौशल किशोर, उदय शंकर उपाध्याय, फनिंद्र कुमार आदि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement