गिरिडीह : एक बेटे द्वारा संपत्ति को लेकर अपनी मां व बहन को घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है. मामला सिहोडीह का है. घर से निकाल देने पर सिहोडीह निवासी भगवती देवी व उसकी विकलांग बेटी कलावती दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है.
भगवती देवी का कहना है कि उनके पति रामजी चौबे ने मरने से पहले एक जमीन खरीदी थी. इस जमीन को उसका बेटा महेश चौबे बेचना चाहता है. जमीन नहीं बेचने देने के कारण महेश और उसकी पत्नी ने घर से निकाल भी दिया है. भगवती ने बताया कि उसके साथ उसकी नि:शक्त बेटी कलावती को भी बेघर कर दिया गया है. कई जगहों पर आवेदन दिया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. भगवती देवी ने समाज के बुद्धिजीवियों से मदद की गुहार लगायी है.