गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डा मुकेश कुमार वर्मा ने शुक्रवार को सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में जारी प्रशिक्षण की मॉनीटरिंग की. प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों की अनुपस्थिति को ले डीसी सख्त दिखे.
मौके पर नोडल पदाधिकारी सह डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया भी मौजूद थीं. इसके बाद डीसी पचंबा उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण का जायजा लिया. नोडल पदाधिकारी श्रीमती बरेलिया व प्रभारी पदाधिकारी महमूद आलम ने भी प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया.
प्रशिक्षण कोषांग के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित प्रशिक्षण में 2449 मतदान कर्मी प्रशिक्षण में शरीक हुए और एक सौ अनुपस्थित पाये गये. एडीपीओ कौशल किशोर ने बताया कि डीसी ने कुल 417 अनुपस्थित रहने वाले मतदान कर्मियों पर जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत कार्रवाई करने का संकेत दिया है. कहा कि अनुपस्थित रहने वाले मतदान कर्मियों को एक और मौका दिया जायेगा. 27 नवंबर को विशेष रूप से प्रशिक्षण चलेगा.