देवरी : मंडरो-खिजुरी पथ पर बरवाबाद गांव के पास बिना नंबर के एक टेंपो की चपेट में आने से शुक्रवार की सुबह एक छात्रा प्रीति कुमारी की मौत हो गयी. विरोध में आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गये और घंटों बरवाडीह के पास सड़क को जाम रखा. कैसे हुई घटना मृतक छात्रा के पिता सुनील रजक ने बताया कि उसकी बेटी ट्यूशन पढ़ने जा रही थी.
घर से निकल कर सड़क पर पहुंची ही थी. इसी बीच एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया और उसकी बेटी प्रीति टेंपो के नीचे दब कर घायल हो गयी. प्राथमिक उपचार के लिए जमुआ ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद चालक टेंपो को छोड़ कर फरार हो गया. मुआवजे को लेकर सड़क जाम आक्रोशित ग्रामीणों ने बरवाडीह गांव के पास सड़क को जाम कर दिया. मामले की जानकारी पाकर देवरी थाना के एसआइ सिमोन सोय पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाया. लेकिन ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर सड़क पर डटे रहे.
बाद में बीडीओ रवींद्र चौधरी व थाना प्रभारी सुनीत कुमार बरवाबाद पहुंचे. बीडीओ के आश्वासन के बाद जाम हटा बीडीओ ने पीडि़त परिवार को पांच हजार रुपये दिया और इंदिरा आवास देने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटा. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह भेज टेंपो को जब्त कर लिया है. घटना से गांव में मातम है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पाकर राजद नेता प्रदीप हाजरा, जिप सदस्य राजेश गोप, मुखिया रामचंद्र वर्मा बरवाबाद पहुंचे और पीडि़त परिवार को ढांढ़स बंधाया.