गिरिडीह : भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के बाद नाबालिग आदिवासी छात्र की हत्या के खिलाफ मंगलवार को गिरिडीह बंद असरदार रहा. सुबह छह बजे ही आदिवासी छात्र संघ के जिला उपाध्यक्ष शाहिल जोन हांसदा के नेतृत्व में कार्यकर्ता शहर के विभिन्न मार्गों को बंद कराने उतर पड़े. वे कई समूहों में बंटे थे.
उनकी मांग है कि दुष्कर्मी हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार किया जाय. बंद समर्थकों के हाथ में परंपरागत हथियार थे.
वे डुगडुगी बजा कर भी अपना विरोध जता रहे थे. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया बंद के समर्थन में उतरने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती गयी. बड़ा चौक, मुसलिम बाजार, गांधी चौक, कालीबाड़ी, मकतपुर, बरगंडा चौक, पदम चौक, भंडारीडीह, कोलडीहा, कचहरी रोड स्थित दुकानों को बंद करा दिया गया. कई सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठान भी बंद कराये गये.