स्थिति गंभीर, रेफर
गिरिडीह : बेंगाबाद थाना इलाके के सोनबाद में सोमवार को पत्नी से नोक-झोंक होने के बाद पति ने खुद को ही घायल कर लिया है. घायल अवस्था में पति कमल मंडल को सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है.
इस संदर्भ में घायल कमल की पत्नी ने बताया की उनके पति मानसिक रूप से बीमार रहते हैं. वह बेटी की शादी के लिए भी परेशान हैं. सोमवार को घरेलू बात पर कहा सुनी हुई और इसके बाद उन्होंने खुद को घायल कर लिया. घटना के बाद स्थानीय निवासी उपेंद्र मंडल, करण कुमार के सहयोग से उन्हें अस्पताल लाया गया.